---Advertisement---

---Advertisement---

पति-पत्नी के हुए झगड़े में दोनों बच्चों और पत्नी को उतारा मौ’त के घाट

---Advertisement---

Jharkhand News: पति पत्नी के झगड़े में पति ने अपने ही दोनों बच्चों और पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। 9 साल की बेटी की पहले आंखें फोड़ीं फिर हत्या कर शव को फेक दिया। इसी तरह बेटा और पत्नी को भी मार डाला। लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र के बरदौनी गांव में पुलिस ने मृत महिला के पति चारो हेंब्रम और ससुर तालो हेंब्रम को हिरासत में लिया है। इस घटना को लेकर पुलिस ने जो खुलासा किया है, वो रूह कंपा देने वाला है। मृतकों में बरदौनी गांव के चारो हेंब्रम की पत्नी रेणुआ टुडू (30 साल), बेटी सरिता हेंब्रम 9 साल और बेटा सतीश हेंब्रम की उम्र मात्र 6 साल थी। तीनों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया।

लोकाय नयनपुर थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी और थानसिंहडीह ओपी प्रभारी नीरज कुमार घटनास्थल पहुंचे और मां और बेटे के शव को फंदे से उतारा। चारो के पिता के बताने पर बेटी के शव को तालाब से निकाला गया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया है। मृत महिला के पति चारो हेंब्रम ने कहा कि पत्नी को गांव के एक युवक के साथ सोमवार की रात को देखा था। इस कारण पत्नी के साथ मारपीट की थी।

इसके बाद पत्नी दोनों बच्चों को लेकर रात में ही घर से निकल कर कहीं चली गई थी। इसके बाद पत्नी और बेटे की निर्मम हत्या कर पनियाय गांव के तालाब स्थित एक पेड़ पर शव को फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया। वहीं उनकी पुत्री सरिता हेंब्रम की पहले दोनों आंखें फोड़ी गई। इसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या करके उसके शव को तालाब में फेंक दिया गया। मंगलवार की सुबह गांव के ही लोगों ने मां और बेटे के शव को पेड़ में फंदे पर लटका हुआ देखा। ग्रामीणों ने चारो हेंब्रम पर हत्या का आरोप लगाया है।

Related News

---Advertisement---

LATEST Post