Jharkhand News: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसरिया गांव में एक हृदयविदारक घटना में 50 वर्षीय सनातन हांसदा को उसके छोटे भाई माइकल हांसदा ने नृशंस तरीके से कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। यह घटना मंगलवार की शाम को तब हुई जब सनातन अपनी बड़ी बेटी की शादी का कार्ड देने माइकल के घर गए थे।
जानकारी के अनुसार, सनातन हांसदा, जिनके दो बेटियाँ और तीन बेटे हैं, अपने खेती के काम के चलते हमेशा व्यस्त रहते थे। उन्होंने अपनी बड़ी बेटी की शादी तय कर दी थी, जिसकी बारात आने वाली थी। घटना के दिन, जब वह छोटे भाई माइकल के घर शादी का कार्ड देने पहुंचे, तो किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई। बताया जा रहा है कि माइकल नशे में था, और इस बहस के बाद सनातन जब घर लौटने के लिए निकले, तो माइकल ने पीछे से उन पर कुल्हाड़ी से तीन-चार बार हमला किया।
इस नृशंस हत्या के बाद, सनातन की मौके पर ही जान चली गई। गांव के लोगों ने जब आरोपी माइकल को भागते हुए देखा, तो उन्होंने उसे पकड़कर खंभे से बांध दिया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर माइकल को हिरासत में लिया और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। आरोपित को जेल भेज दिया गया है।