Ranchi : झामुमो की चुनावी जीत के बाद, सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ दिल्ली पहुचें हैं। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम मोदी से मिलने से पहले हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी संसद भवन में मुलाकात कर चुके थे। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “आप सभी को नमस्कार। आने वाले दिनों में भी बैठकें होंगी। बहुत सारी बातें हैं। हमें अपनी सरकार बनानी है। हम यहां आशीर्वाद के लिए आए हैं।”
मल्लिकार्जुन खरगे से भी की मुलाकात
आपको बता दें कि इससे पहले हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे थे, जहां उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की।
इस खबर को भी पढ़ें : एनएसयूआई ने की पीएच.डी. एंट्रेंस एग्जाम की नई नियमावली में सुधार की मांग
इस खबर को भी पढ़ें : प्रत्येक भारतीय को मतदान का अधिकार, मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें : डॉ जमाल अहमद
इस खबर को भी पढ़ें : काली कमाई के गढ़ बन गये हैं निजी विश्वविद्यालय?
इस खबर को भी पढ़ें : महागठबंधन प्रत्याशी को समर्थन करेगी 84 पंचायत
इस खबर को भी पढ़ें : एदार ए शरिया ने मतदान के प्रति जागरूक करने की अपील की
इस खबर को भी पढ़ें : सऊदी अरब में बर्फबारी, रेगिस्तान बन गया वंडरलैंड