Ranchi : राज्य सरकार की तानाशाही रवैया और विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा भाजपा के विधायकों को निलंबित किए जाने के मामले को लेकर राज्य के सभी जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मशाल जुलूस और पुतला दहन के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया। इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से रांची के जयपाल सिंह स्टेडियम से एक विशाल मशाल जुलूस निकाला गया।

युवा मोर्चा के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रांची के अल्बर्ट एक्का चौक के समीप एकत्र हुए।इस मौके पर बीजेपी नेता रमेश सिंह ने कहा कि जनता के मुद्दों को उठाने के कारण राज्य सरकार ने भाजपा के विधायकों को निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि जन्म मुद्दों को लेकर ही कल भी भाजपा विधायकों ने विधानसभा के अंदर आवाज उठाई थी। जबकि सरकार ने बर्बरता रुख अपनाते हुए विधायकों को सदन से मार्शल आउट कराया।

इस खबर को भी पढ़ें : मेरे पति की कोई गलती नहीं, कमजोर होने से टूटा होगा कोचिंग का गेट

इस खबर को भी पढ़ें : बेटी ससुराल नही जाने से नाराज पिता ने उठाया खौफनाक कदम, जानें ..

इस खबर को भी पढ़ें : झारखंड में लगातार बारिश : 2 अगस्त तक मानसून का असर

इस खबर को भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर के जाति जनगणना बयान पर पीएम मोदी ने दी तारीफ

इस खबर को भी पढ़ें : समय हमारे पक्ष में..हराया जा सकता हैं ब्रांड मोदी को: सोनिया

इस खबर को भी पढ़ें : संजय सिंह का मोदी सरकार पर आरोप: ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग

Share.
Exit mobile version