---Advertisement---

---Advertisement---

इंग्लैंड के पीएम स्टार्मर ने सरेआम कराया एड्स का टेस्ट.. बनें पहले पीएम

---Advertisement---

World News: इंग्लैंड के पीएम कीर स्टार्मर ने लोगों के सामने एड्स का टेस्ट करवाया। यूके के पीएमओ ने बताया कि कीर पब्लिक एचआईवी टेस्ट कराने वाले पहले इंग्लैंड के पीएम और जी7 नेता बन गए हैं। बयान में कहा गया है कि पीएम स्टार्मर ने यूके में नेशनल एचआईवी टेस्टिंग वीक के सपोर्ट में यह टेस्ट कराया है।

बयान में कहा गया है कि ‘टेरेंस हिगिंस ट्रस्ट के संरक्षक बेवर्ली नाइट के साथ मिलकर पीएम ने नेशनल एचआईवी टेस्टिंग वीक के दौरान जागरूकता बढ़ाने के लिए रैपिड टेस्ट कराया। टेरेंस हिगिंस ट्रस्ट ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि पीएम कीर स्टार्मर ने घर से एचआईवी टेस्ट किया। उन्होंने नेशनल एचआईवी टेस्टिंग वीक में भाग लिया और सार्वजनिक रूप से एचआईवी टेस्ट करवाया। वह ऐसा करने वाले पहले पीएम और जी7 नेता बन गए हैं।

टेस्ट करवाने के बाद पीएम स्टार्मर ने कहा कि यह करना अहम है और मुझे भी इससे खुशी मिली है। यह आसान है, यह जल्दी होता है और टेस्टिंग वीक के दौरान आप फ्री टेस्ट करवा सकते हैं इसलिए इसमें भाग लेने के लिए ये एक बढ़िया समय है। लोग टेस्ट करवाते हैं, तो उन्हें अपनी स्थिति का पता चल जाएगा, यह बेहतर है कि लोगों को पता चले और यह एक अच्छी बात है क्योंकि तब आप ट्रीटमेंट करवा सकते हैं। इससे 2030 तक नए एचआईवी संक्रमण को खत्म करने के हमारे सामूहिक लक्ष्य को पूरा करने में भी मदद मिलेगी।

बयान के मुताबिक पीएम कीर स्टार्मर ने 2030 तक इंग्लैंड में नए एचआईवी मामलों को खत्म करने का संकल्प लिया है, जिसके तहत 2025 की गर्मियों में एक नया एचआईवी एक्शन प्लान लागू किया जाएगा। अभियान के तहत जनता के लिए 20 हजार तक वित्त पोषित किट उपलब्ध कराए जाएंगे। ये किट सेल्फ टेस्टिंग, रेगुलर हो और सेंटर्स के लिए होंगे। ये दिसंबर में पीएम स्टार्मर की ओर से किए गए वादे के मुताबिक 2030 तक इंग्लैंड में नए एचआईवी मामलों को खत्म करने की सरकार की महत्वाकांक्षा को पूरा करने की एक अच्छी पहल है।

---Advertisement---

LATEST Post