Dhanbad : चिकनी-चुपड़ी बातें कर बॉयफ्रेंड ने 14 साल की अपने प्रेमिका को घर बुलाया और फिर उसे अपने दोस्तों के पास परोस दिया। करीब सात हैवानों ने प्रेमिका के साथ गैंगरेप किया। गैंगरेप के समय के हैवान वीडियो भी बनाता रहा। लड़की की चीख पुकार सुन आसपास से जुटे गांववाले जब मौके पर पहुंचे तो सभी गुनाहगार फरार हो गये।
इसे भी पढ़ें : “प्यार में धोखा देने की सजा केवल…..” हंसते हुये गुनाह कबूल ये बोल गया प्रेमी
जब लोग पहुंचे तो देखा कि एक लड़का रेप कर रहा था, वहीं दूसरा वीडियो बना रहा था। भागने के क्रम में एक हैवान का मोबाइल फोन गिर गया। इसी मोबाइल में वीडियो कैद पाया गया। पीड़िता के बारे में बताया जा रहा कि वह अनाथ है और उसका एक नाबालिग लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह शर्मनाक वारदात धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने लड़की के बॉयफ्रेंड और उसके एक दोस्त की पहचान कर ली है। फरार सभी गुनाहगारों की खोज में ताबड़तोड़ छापामारी की जा रही है। खबर है कि तीन दरिंदो को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। इसमें दो नाबालिग है।
इसे भी पढ़ें: सैनिक की पत्नी से गैंगरेप करने वाले आरोपी बोले- “तुझसे हिसाब चुकता करना था”