Ranchi : हेमंत सोरेन कैबिनेट में झामुमो विधायक रामदास सोरेन शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे। घाटशिला विधायक रामदास सोरेन को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार राज भवन में आयोजित समारोह में मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे। चंपाई सोरेन के जेएमएम और राज्य मंत्रिमंडल में मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मंत्री पद खाली हो गया था।
राज्यपाल संतोष गंगवार ने हेमंत सरकार में मंत्री रहे चंपाई सोरेन का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। झामुमो ने उनकी जगह घाटशिला से विधायक रामदास सोरेन का नाम फाइनल किया है और इसका प्रस्ताव राजभवन को भेज दिया है। रामदास सोरन शुक्रवार को साढ़े ग्यारह बजे मंत्री पद की शपथ लेंगे।
कौन हैं रामदास सोरेन?
घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन है, रामदास सोरेन कोल्हान क्षेत्र के दो बार विधायक चुने जा चुके हैं। पहली बार रामदास सोरेन 2009 में घाटशिला से जीते थे और दूसरी बार 2019 में घाटशिला से जीतकर विधायक बने थे।
इस खबर को भी पढ़ें : मैं अपना रास्ता अलग बनाऊंगा : चंपाई सोरेन
इस खबर को भी पढ़ें : चंपाई सोरेन से कोई नाराजगी नहीं, भाजपा वाले दे रहे तूल : हेमंत सोरेन
इस खबर को भी पढ़ें : Jamshedpur Plane Missing: ट्रेनी पायलट का शव चांडिल डैम से मिला
इस खबर को भी पढ़ें : मंईयां सम्मान योजना: 13 लाख महिलाओं को मिली पहली किस्त