---Advertisement---

---Advertisement---

चंपाई सोरेन से कोई नाराजगी नहीं, भाजपा वाले दे रहे तूल : हेमंत सोरेन

---Advertisement---

East Singhbhum : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता रहे चंपाई सोरेन के बगावती रुख के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके प्रति बड़ा बयान देकर सबको हैरत में डाल दिया है।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बिल्कुल स्पष्ट लहजे में कहा है कि चंपाई सोरेन से उनकी कोई नाराजगी नहीं है। वर्षों पुराने रिश्तों में कटुता की कोई जगह नहीं होती है।दरअसल, सीएम हेमंत सोरेन पूर्व सांसद सुमन महतो की बेटी को श्रद्धांजलि देने जमशेदपुर पहुंचे थे।

यहां सीएम हेमंत सोनारी स्थित आवास पहुंच मुख्यमंत्री सुमन महतो के परिवार से मिले।इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन परिसदन पहुंचे।पत्रकारों से बातचीत में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि वह फिलहाल शोक में आए हैं और किसी राजनीतिक सवाल का जवाब देना मुनासिब नहीं। मंत्री चंपाई सोरेन के बगावत पर पूछे गए सवाल को सीएम हेमंत टालते दिखे, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन से उनकी कोई नाराजगी नहीं है।उनकी नाराजगी से जुड़ा कोई मामला भी उनके संज्ञान में नहीं आया है।

उन्होंने कहा कि झामुमो एक परिवार की तरह है और जिला, प्रखंड या फिर पंचायत स्तर के कार्यकर्ता इस परिवार का सदस्य है। हम सभी सदस्यों व उनके परिजनों के बीच विपरीत परिस्थिति में खड़े रहते हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे सवाल जहां से आ रहे हैं। इसका जवाब वे ही बेहतर दे सकते हैं। पार्टी एकजुट है।भाजपा वाले ऐसे मामलों को हवा दे रहे हैं। जिस तरह लोकसभा चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी उसी तरह आगामी विधानसभा में भी उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ेगा।

इस खबर को भी पढ़ें : मैं अपना रास्ता अलग बनाऊंगा : चंपाई सोरेन

इस खबर को भी पढ़ें : चंपई की पोस्ट के बाद सोरेन पर सियासी बहस तेज, जानें क्या बोलें..?

इस खबर को भी पढ़ें : झारखंड में एकबार फिर हेमंत सरकार, दिया वीडियो संदेश, बीजेपी पर साधा निशाना

---Advertisement---