New Delhi : भारतीय रेलवे ( Indian Railway ) ने अपने टिकटिंग नियमों में बदलाव कर एडवांस बुकिंग का समय 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है। यह नया नियम 1 नवंबर 2024 से लागू हो गया है। पहले से बुक किए गए टिकटों पर इसका कोई असर नहीं होगा, यात्री अपनी यात्रा की योजना के अनुसार सफर कर सकेंगे। रेल मंत्रालय ने ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (एआरपी) में बदलाव किया है।

मंत्रालय का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य असली यात्रियों को बढ़ावा देना है। मंत्रालय ने बताया कि यह बदलाव वास्तविक यात्री मांग को दिखाने के लिए किया गया है। आंकड़ों के अनुसार, 61 से 120 दिन पहले की गई लगभग 21 प्रतिशत बुकिंग रद्द हो जाती हैं, वहीं लगभग 5 प्रतिशत यात्री अपनी यात्रा पर नहीं पहुंचते हैं। मंत्रालय ने बताया कि कुछ दिन में चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें, जैसे ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस, पहले की तरह कम टाइम लिमिट में बुकिंग जारी रखेंगी। विदेशी टूरिस्ट्स के लिए 365 दिनों की एडवांस रिजर्वेशन पीरियड में कोई चेंज नहीं होगा।

31 अक्टूबर 2024 से पहले 120 दिनों की एडवांस बुकिंग में की गई मौजूदा बुकिंग्स वैलिड रहेंगी। नई 60 दिनों की एआरपी लिमिट के बाद की गई बुकिंग्स को भी कैंसिल करने की सुविधा मिलेगी। मंत्रालय ने कहा कि नए रूल्स का मकसद उन पैसेंजर्स की समस्या को सॉल्व करना है, जो बिना टिकट कैंसिल किए ट्रेवल नहीं करते। इससे इम्पर्सोनेशन और फ्रॉड जैसी प्रॉब्लम्स होती हैं। खास बात यह है कि मंत्रालय ने अपने स्टेटमेंट में यह भी बताया कि 1995 से 1998 के बीच एडवांस रिजर्वेशन पीरियड सिर्फ 30 ‎दिन था।

इस खबर को भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में पेड़ से टकराई पैसेंजर ट्रेन, पायलट घायल

इस खबर को भी पढ़ें : एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में नया खुलसा.. जानें

Share.
Exit mobile version