Patna : नीट पेपर लीक मामले में बिहार के रिम्स की एमबीबीएस की छात्रा सुरभि कुमारी को सीबीआई ने कल गिरफ्तार किया था। सुरभि से पूछताछ में सीबीआई को कई चौंकाने वाली जानकारियां पता चली हैं। वहीं रिम्स के तीन और छात्र भी शक के दायरे में हैं। पेपर लीक मामले में झारखंड में कई और एक्शन देखने को मिल सकते हैं। वहीं सुरभि की गिरफ्तारी के बाद रिम्स ने भी जांच चल रही है। सुरभि के खिलाफ अनुशासनात्मक के लिए एक कमेटी भी बनाई गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूछताछ में सुरभि ने माना की उसने नीट का पेपर सॉल्व किया था। इसके लिए पेपर लीक गैंग ने उसे दस लाख रुए देने की बात कहीं थी। कुछ पैसे मिले भी लेकिन पेपर लीक मामला सामने आने और अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी के बाद यह गैंग अंडरग्राउंड हो गया। इसलिए पूरी राशि नहीं मिल पाई है। उसे कितने पैसे मिले, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सीबीआई को रिम्स के तीन और छात्रों के इस मामले में शामिल होने का शक है। इनमें 2023 बैच के एक मेडिकल छात्र और एक छात्रा के अलावा 2022 बैच का एक छात्र भी शामिल हैं। अब जांच एजेंसी एक बार फिर रिम्स में बड़ी कार्रवाई कर सकती है। पटना एम्स में पकड़े गए मेडिकल छात्रों ने सुरभि का नाम लिया था। पता चला है कि सुरभि ने तीन छात्रों को पैसे का लालच देकर पेपर सॉल्व कराया था।
इधर पटना एम्स प्रशासन की कमेटी ने नीट पेपर लीक मामले में पकड़े गए चार एमबीबीएस छात्रों को निलंबित करने का फैसला लिया है। एम्स के कार्यकारी निदेशक ने बताया है कि इनमें से थर्ड ईयर के तीन और सेकेंड ईयर का एक एमबीबीएस छात्र शामिल है। सीबीआई की ओर से दावा किया गया है कि ये सभी पेपर सॉल्व करने का काम करते थे। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस खबर को भी पढ़ें : नीट पेपर लीक मामले में CBI ने बिहार से दो को किया अरेस्ट
इस खबर को भी पढ़ें : नीट पेपर लीक मामले में देवघर से 4 और आरोपी गिरफ्तार
इस खबर को भी पढ़ें : नीट पेपर लीक मामले में 6 संदेही धराये, कहां से… जानें