New Delhi : लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर को आज आर्मी की मेडिकल सर्विस का डायरेक्टर जनरल नियुक्त कर दिया गया है। साधना 1 अगस्त से पदभार संभालते ही इस पद पर काम करने वाली पहली महिला बन जाएंगी। पिछले साल अक्टूबर में वायुसेना में एयर मार्शल पद पर प्रमोट किए जाने के बाद साधना को हॉस्पिटल सर्विसेस की डायरेक्टर जनरल (डीजी) बनाया गया था।

इस पद नियुक्त होने वाली भी वे पहली महिला अधिकारी थीं। साधना वायुसेना की दूसरी महिला मेडिकल ऑफिसर हैं, जो एयर मार्शल रैंक तक पहुंची हैं। इससे पहले साधना को एयर फोर्स ट्रेनिंग कमांड बेंगलुरु हेड क्वार्टर से दिल्ली ट्रांसफर किया गया था। वहीं उनके पति केपी नायर 2015 में इंस्पेक्शन एंड फ्लाइट सेफ्टी के डीजी पद से रिटायर हो चुके हैं। साधना और केपी नायर एयर मार्शल रैंक तक पहुंचने वाले देश के पहले कपल हैं। एयर मार्शल साधना सक्सेना नायर के परिवार की तीन पीढ़ियों से एयर फोर्स में अपनी सेवाएं दे रहा है। साधना के पिता और भाई भी इंडियन एयर फोर्स में डॉक्टर थे। उनका बेटा वायु सेना में फाइटर पायलट पद पर तैनात है।

इस खबर को भी पढ़ें : मेरे पति की कोई गलती नहीं, कमजोर होने से टूटा होगा कोचिंग का गेट

इस खबर को भी पढ़ें : बेटी ससुराल नही जाने से नाराज पिता ने उठाया खौफनाक कदम, जानें ..

इस खबर को भी पढ़ें : झारखंड में लगातार बारिश : 2 अगस्त तक मानसून का असर

Share.
Exit mobile version