New Delhi : शराब नीति मामले में पिछले 156 दिनों से जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आखिरकार सुप्रीम कोर्ट से बेल मिल ही गयी। इस मामले में कोर्ट ने पहले ही फैसला सुरक्षित रख लिया था। हरियाणा चुनाव से पहले शुक्रवार को मिली बेल के बाद केजरीवाल का जेल से बाहर आना आम आदमी पार्टी ( AAP ) के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

शराब नीति मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार 13 सितंबर को बड़ी राहत प्रदान कर दी है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की डबल बेंच ने फैसला सुनाया है। यहां बताते चलें कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार सीएम केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान ही फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट ने शुक्रवार को जमानत दे दी है। हालांकि, कोर्ट ने सीबीआई द्वारा की गई गिरफ्तारी को नियमों के तहत बताया है। सीएम केजरीवाल ने इस गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए जमानत याचिका दायर की थी। बताते चलें कि ईडी मामले में सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट 12 जुलाई को बेल दे चुका है।

सशर्त जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को बेल देते हुए कुछ शर्तें भी लगाई हैं। ये वही शर्तें हैं जो कि ईडी के मामले में जमानत देते हुए लगाईं थीं। अर्थात- जेल से बाहर आने के बाद सीएम केजरीवाल किसी भी फाइल पर दस्तखत नहीं करेंगे। दफ्तर जाने पर पाबंदी रहेगी। इस मामले में किसी तरह का कोई बयान या टिप्पणी नहीं करेंगे।

आप में जश्न का माहौल

दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में सीएम केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ( AAP ) में जश्न का माहौल है। सुप्रीम कोर्ट से सीएम केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद आप नेता एक दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आए हैं। समझा जा रहा है कि केजरीवाल को जमानत मिलने से हरियाणा विधानसभा चुनाव में आाप को फायदा मिल सकता है।

इस खबर को भी पढ़ें : डाइट चार्ट को फॉलो नहीं कर रहे केजरीवाल….गिर रहा वजन

इस खबर को भी पढ़ें : CM केजरीवाल को बेल मिलने के बाद हाई कोर्ट से झटका… जानें क्या

इस खबर को भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने नहीं मानी केजरीवाल की मांग, 2 जून को जाना होगा जेल

Share.
Exit mobile version