Ranchi : राजभवन में हेमंत सोरेन ने तीसरी बार झारखंड के सीएम के रूप में शपथ ली। राज्य के 13वें मुख्यमंत्री के रुप में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें शपथ दिलाई। बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले हेमंत सोरेन का काफिला राजभवन पहुंच गया था। हेमंत सोरेन के काफिले के साथ पूर्व मंत्री बेबी देवी, बादल पत्रलेख, महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक इरफान अंसारी, सांसद सरफराज अहम सहित कई नेता राजभवन पहुंचे।

इससे पहले गुरुवार सुबह में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन समेत इंडीया गठबंधन के नेता रांची स्थित राजभवन पहुंचे थे। राजभवन के आमंत्रण पर ये लोग पहुंचे थे।राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को सरकार बनाने का न्योता दिया। इसके बाद गुरुवार को ही शाम में हेमंत सोरेन को शपथ दिलाने के लिए राजभवन से आमंत्रण मिला। बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बुधवार तीन जुलाई को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। इसके बाद हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था। वहीं अपने समर्थन में विधायकों की पूरी लिस्ट उन्हें सौंपी थी।

जमीन घोटाला मामले में 31 जनवरी को पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी से पहले उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा था।वहीं उनके इस्तीफे के बाद चंपाई सोरेन को विधायक दल का नेता चुनते हुए नई सरकार के गठन का दावा पेश किया गया था। चंपाई सोरेन ने सीएम पद की शपथ ली थी।पांच महीने उन्होंने सरकार चलाई। 28 जून को जेल से हेमंत सोरेन के बाहर आने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही सत्ता परिवर्तन होगा और हुआ भी ऐसा ही।राज्य के 13 वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन के शपथ लेने के साथ ही उनके समर्थको और प्रशंसकों में जश्न का माहौल देखा गया। शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर राज भवन के मुख्य द्वार के सामने पहले से मौजूद झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़कर अपने खुशी का इजहार किया।

  • मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले हेमंत सोरेन ने जारी किया वीडियो संदेश,साधा बीजेपी पर निशाना


राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में जेएमएम के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन समेत परिवार के सदस्य और गठबंधन के कई नेता मौजूद थे। शपथ ग्रहण से ठीक पहले हेमंत सोरेन ने अपना एक वीडियो संदेश जारी कर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होने अपने वीडियो संदेश में कहा है कि पांच महीनों तक मुझे अलग-अलग तरीकों से लंबे समय तक जेल में रखने का प्रयास किया।हमने भी कानूनी लड़ाई का रास्ता अख्तियार किया।अंतोगत्वा न्याय ने मुझे पाक साफ करार देते हुए बरी किया। आज पुन मैं आपके सामने हूं।

2019 में आपने मुझे मौका दिया था लेकिन हमारे षडयंत्रकारियों को यह पचा नहीं कि आदिवासी नौजवान कैसे इतने उंचे पदों पर जा सकता हैं। 31 जनवरी को झूठे केस बना कर मुझे मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए मजबूर कर दिया । भगवान के अंधेर नहीं होती है । लोकसभा चुनाव में आपने जिस झारखंड एकता का परिचय दिया है उसका ऋणी रहूंगा।हम झारखंड के गरीब आदिवासी, दलितों की आवाज है । आपने मुझे सेवा का मौका दिया । आपके दरवाजे तक पहुंचने का प्रयास किया।लेकिन ये लोग हमारे कदमों को रोकने के लिए एड़ी चोटी एक कर दिया।कुछ समय के लिए रोकने में कामयाब हो पाए।मैं फिर से आ रहा हूं। मैं हर वर्ग के लिए काम करूंगा।

इस खबर को भी पढ़ें : झारखंड में इसी साल 40 हजार लोगों को सरकारी नौकरी, प्रोसेस शुरू… जानें

इस खबर को भी पढ़ें : जिस बेटी का किया अंतिम संस्कार, वह जिंदा लौटी… फिर खुला भयानक राज

Share.
Exit mobile version