Ranchi : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का आवेदन 3 अगस्त से लेने की घोषणा राज्य सरकार ने की है और 3 अगस्त से ही सभी जिलों के विभिन्न पंचायत, शहरी क्षेत्र में लोगों से फॉर्म समेत सभी दस्तावेज लिए जा रहे हैं। हालांकि इन दस्तावेजों की ऑनलाइन एंट्री में परेशानी हो रही है।

ऑनलाइन एंट्री नहीं होने से सरकारी कर्मी, जनप्रतिनिधि पंचायत प्रतिनिधि के अलावा महिलाएं काफी परेशान हैं। बताया जाता है कि पिछले तीन दिनों से महिलाएं सभी कागजात को लेकर शिविर में पहुंच रही है। ऑपरेटर को कागजात दिया जाता है लेकिन ऑपरेटर जैसे ही साइट पर सभी कागजातों को अपलोड करते हुए इंटर करने का प्रयास करता है तो सर्वर बैठ जाता है। कहा जा रहा है कि सर्वर पर लोड बढ़ने की वजह से यह परेशानी हो रही है। उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का हल निकल जाएगा और लोगों का फॉर्म फिल अप होने लगेगा।

इस खबर को भी पढ़ें : झारखंड: रांची में सेना भर्ती का शानदार मौका, 27 जुलाई से बहाली

इस खबर को भी पढ़ें : झारखंड में इसी साल 40 हजार लोगों को सरकारी नौकरी, प्रोसेस शुरू… जानें

इस खबर को भी पढ़ें : गरीब महिलाओं को हर माह ₹1000 देगी सरकार, जानें कैसे करें अप्लाई

Share.
Exit mobile version