Giridih : सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय की सिटिंग विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने आज नॉमिनेशन फाइल कर दिया। कल्पना सोरेन ने गांडेय के निर्वाची पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी के समक्ष नॉमिनेशन फाइल किया। पर्चा दाखिल करने के दरम्यान राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद कल्मना के साथ मौजूद थे।

नॉमनेशन के बाद कल्पना सोरेन ने अपने X हैंडल पर पोस्ट किया है। कल्पना ने लिखा है कि “गांडेय विधानसभा के अपने लोगों की सेवा करने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में झामुमो उम्मीदवार के रूप में मैंने आज नामांकन पत्र दाखिल किया। गांडेय विधानसभा की जनता का स्नेह, आदरणीय बाबा दिशोम गुरु जी और मां का आशीर्वाद तथा हेमन्त जी का साथ ही मेरा हौसला है, मेरी ताकत है, मेरा विश्वास है।

जीतेंगे गांडेय!
जीतेगा झारखंड!
एक ही नारा,
हेमंत दुबारा”

इस खबर को भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव में इतनी सीटों पर लड़ेगा इंडिया गठबंधन

इस खबर को भी पढ़ें : आशीर्वाद लेने कुलदेवी के दरबार पहुंचे CM हेमंत और कल्पना सोरेन

इस खबर को भी पढ़ें : CM हेमंत से मिले चमरा लिंडा, यहां से लड़ेंगे चुनाव, जानें..

इस खबर को भी पढ़ें : उमाकांत रजक और केदार हाजरा हो गये JMM के

इस खबर को भी पढ़ें : गैंगस्टर अमन साहू ने विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव ..

Share.
Exit mobile version