Bhagalpur : भागलपुर में प्रेमी के घर धरने पर बैठी प्रेमिका ने जमकर ड्रामा किया। उसे समझाने पुलिस पहुंची  इस बीच उसने अपनी कलाई काट ली। उसके बाद भी वह वहां से हटने को तैयार नहीं थी।

यह मामला गुरुवार की देर रात सुलतानगंज थाने का है। जहां प्रेमी मनीष कुमार (28) के घर प्रेमिका साक्षी कुमारी (24) धरने पर बैठी थी। साक्षी को भनक लगी थी कि मनीष की शादी कहीं और हो रही है। इसकी सूचना पर महिला थाने की थानेदार किरण सोनी पहुंची थीं।

जिसके बाद मौके पर पहुंची महिला दरोगा किरण सोनी ने उसकी पिटाई कर दी। उसके हाथ से खून टपक रहा था। महिला दरोगा ने उसे एक के बाद एक कई थप्पड़ लगाए। फिर बाल पकड़कर जबरदस्ती घसीटते हुए गाड़ी में बैठाया और अस्पताल ले गईं।

इस खबर को भी पढ़ें : मासूम से अत्याचार: आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरी घटना

इस खबर को भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री का आरोप: मतदाता सूची से हिंदुओं का नाम गायब

इस खबर को भी पढ़ें : नीट पेपर लीक केस: छात्रा ने किया 10 लाख की डील का खुलासा

इस खबर को भी पढ़ें : बाप रे बाप…सोने की बुलेट से चलाता है बिहार का यह आदमी, जानें..

इस खबर को भी पढ़ें : रिम्स में इलाजरत पुलिसकर्मियों से मिले असम के सीएम, जानें क्या कहा..

Share.
Exit mobile version