Rampur : यूपी के रामपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, यहां चौकी ढकिया क्षेत्र में रहने वाले पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया था। इसपर पत्नी ने थाने में जाकर अपने पति के खिलाफ शिकायत की। फिर क्या पुलिस वाले पति को पीटते हुए थाने ले आए और फिर रात में उस पर थर्ड डिग्री मारपीट कर उसकी हालत बुरी कर दी। सुबह जब पत्नी मिलने आई तब पति की हालत देखकर दुखी पत्नी पति को छुड़ाकर घर ले गई। पीड़ित दलित समाज से है। उसका आरोप है कि उसकी जाति पूछकर पुलिस ने उसकी और भी बेदर्दी से पिटाई की।
सूत्रों के मुताबिक, मामला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद मामले की जांच शुरू हुई और प्रथम दृष्टिया ही पिटाई से पीड़ित के शरीर पर बने निशान और नीली पड़ी हुई उसकी चमड़ी देखकर पुलिस अधिकारियों को समझने में देर नहीं लगी कि उनके स्टाफ ने बेहद बेरहमी से पिटाई की है। इसके बाद ढकिया चौकी इंचार्ज व दो पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।
पीड़ित ऋषिपाल ने कहा कि पत्नी की शिकायत पर घर पर दो पुलिसवाले आए और मुझे उठा कर ले गए थे। इसके बाद मेरी रास्ते में पिटाई लगाई और वहां से थाने ले जाकर बंद कर दिया। रात के 11:00 बजे के बाद उन्होंने मेरी बहुत पिटाई की और मेरी जाति पूछी कि मैं जाटव हूं। मेरी जाति पूछने के बाद उसने मेरी और पिटाई लगाई, मुझसे पैर दबाए। मुझसे पैर दबाने के बाद मेरी और पिटाई लगाई नंगा करके। फिर मैं बेहोश हो गया था, तब फिर मेरी 4:00 बजे आंख खुली। पिटाई के कारण मेरा पूरा शरीर नीला पड़ा हुआ है मैं चल नहीं पा रहा हूं, बस ऐसी हालत है मेरी।
इस खबर को भी पढ़ें : पुलिस एनकाउंटर में सामूहिक दु’ष्कर्म का आरोपी घायल, दो ने किया सरेंडर
इस खबर को भी पढ़ें : हाथरस मामला: यूपी पुलिस की हड़बड़ी, BSF जवान को नामजद किया