Patna : कौन बनेगा बिहार बीजेपी से राज्य सभासदस्य? इस सवाल पर प्रदेश चुनाव अभियान समिति की बैठक में चर्चा हुई। अंत में बिहार प्रदेश चुनाव समिति ने बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ. दिलीप जायसवाल को बैठक में लाए गए नामों को शॉर्ट लिस्ट करने की लिए अधिकृत किया गया।

प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में 17 सदस्यों में से कुल 12 सदस्य ही शामिल हुए। संगठन महामंत्री भीखु भाई दलसानिया, डॉ. जायसवाल, विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी, तार किशोर प्रसाद, नित्यानंद राय, मंगल पांडे, डॉ. संजय जायसवाल, नंद किशोर यादव, प्रेम रंजन पटेल, धर्म शीला गुप्ता, जनक राम शामिल हुए। किसी कारणवश केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे, राधा मोहन सिंह, सांसद रवि शंकर प्रसाद और पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी इस बैठक में नहीं आ सकीं।

बताया जाता हैं कि बैठक में दो दर्जन से भी ज्यादा नामों पर चर्चा हुई। नामों के कोरम में यह ध्यान रखा गया कि कोई भी जाती या वर्ग इस से वंचित नहीं रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजपूत जाति से पांच, भूमिहार से पांच, ब्राह्मण से 4, कायस्थ से तीन, ओबीसी और अत्यंत पिछड़ा जाति से भी चार चार नाम आए। दलित से भी चार नाम आए। सबसे ज्यादा नाम ओबीसी और अत्यंत पिछड़ी जाति से आए। चुनाव समिति के 12 सदस्यों ने हर नाम पर चर्चा की। अंत में चुनाव समिति के पास विभिन्न स्रोतों से आए नामों को शॉर्ट लिस्ट करने के लिए चुनाव समिति की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल और संगठन महामंत्री दलसानिया को अधिकृत किया गया है।

जानकारी के अनुसार हर जाति हर वर्ग से दो या तीन नाम शॉर्ट लिस्ट कर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दी जाएगी। अब केंद्रीय चुनाव समिति तय करेगी कि किस जाति से और कौन जायेगा जो बीजेपी केसामाजिक समीकरण को संतुष्ट कर सकेगा। बिहार प्रदेश चुनाव समिति में बीजेपी के ही नेताओं के नाम की चर्चा हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपेंद्र कुशवाहा को लेकर प्रदेश चुनाव समिति में कोई चर्चा नहीं हुई है। पर बीजेपी के अंदर खाने में कुशवाहा का जाना तय है। पर इसके लिए जनता दल यू (जेडीयू) की सहमति यानी नीतीश कुमार की सहमति जरूरी है।

इस खबर को भी पढ़ें : नीतिश के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा NDA : जायसवाल ने संभाला मोर्चा

इस खबर को भी पढ़ें : सांसद पप्पू यादव का अफसरों को अल्टीमेटम… जानें क्या

Share.
Exit mobile version