Palamu : टीएसपीएस के नक्सालियों का इलाज करने वाला डॉक्टर सुनील पासवान उर्फ डॉक्टर जी को आज गिरफ्तार कर लिया गया। उसे पलामू कोर्ट के मेन गेट के सामने कोर्ट-समाहरणालय रोड से गिरफ्तार किया गया। करीब दो साल पहले पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में भी वह शामिल था।

इस बात का खुलासा आज छतरपुर SDPO नौशाद आलम ने मीडिया के सामने किया। SDPO ने बताया कि पलामू पुलिस कप्तान रिष्मा रमेशन को इंफॉर्मेशन मिली कि डॉक्टर सुनील पासवान मेदिनीनगर इलाके में आया हुआ है। मिली इंफॉर्मेशन पर तुरंत एक टीम बनाकर रेड की गई और सुनील पासवान को दबोच लिया गया। पुलिस पूछताछ में सुनील पासवान ने कबूल किया कि वह नक्सालियों का इलाज करता था। वहीं, कई हिंसक वारदातों को अंजाम देने में भी उग्रवादियों का साथ दे चुका है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

इस खबर को भी पढ़ें : गांव-देहात के 31 स्टूडेंटस की देश-विदेश में लगी नौकरी, क्या बोले CM… जानें

इस खबर को भी पढ़ें : एक गरीब लड़की से कार में किया था गैं’गरे’प, क्या हुआ हैवानों का… जानें

इस खबर को भी पढ़ें : नीट पेपर लीक मामले में CBI ने बिहार से दो को किया अरेस्ट

इस खबर को भी पढ़ें : गेस्ट टीचरों पर पुलिस को चटकानी पड़ी लाठियां… जानें क्यों

इस खबर को भी पढ़ें : ₹35000 घूस लेते SI को ACB ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार, जानें

Share.
Exit mobile version