Pune : विवादास्पद ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के साथ साथ अब उनका परिवार भी विवाद में घिरता जा रहा है। अब पुणे पुलिस ने पूजा की मां मनोरमा खेडकर के पुणे स्थित घर से एक महंगी कार, एक लाइसेंसी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को भूमि विवाद को लेकर बंदूक दिखाकर लोगों को धमकाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि मनोरमा को सुबह महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड से पकड़ा गया। मनोरमा खेडकर महाड के हिरकनिवाड़ी में एक लॉज में छिपी हुई थीं। पकड़े जाने के बाद मनोरमा को पुणे जिले के पौड पुलिस स्टेशन लाया गया। पुलिस ने खेडकर दंपत्ति और पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें बेईमानी या धोखाधड़ी से संपत्ति को हटाना या छुपाना और शस्त्र अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधान शामिल हैं।

पूजा खेडकर यूपीएससी की उम्मीदवारी में विकलांगता और ओबीसी प्रमाण पत्रों के संबंध में अपने दावों के साथ पुणे कलेक्टर कार्यालय में कार्यकाल के दौरान अपने व्यवहार के लिए जांच के दायरे में हैं।

वहीं, पुणे की एक अदालत ने ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर को 25 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। यह गिरफ्तारी उस मामले में की है जिसमें उन पर एक भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति को पिस्तौल दिखाकर धमकाने का आरोप है। उनके वकील ने बताया कि जज एएन मारे ने उन्हें सुनवाई की अगली तारीख 25 जुलाई दी है। दिलीप और मनोरमा खेडकर के अलावा पांच अन्य के खिलाफ पौड़ पुलिस थाने में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस खबर को भी पढ़ें: नीट पेपर लीक केस: छात्रा ने किया 10 लाख की डील का खुलासा

इस खबर को भी पढ़ें: बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर हुई हिंसा में जेल पर हुआ हमला

Share.
Exit mobile version