Palamu : पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के समीप गोली चलाने की घटना में शामिल अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेस्लीगंज एसडीपीओ मनोज कुमार झा ने बताया कि प्रेम-प्रसंग में अपने पुराने प्रेमी मधेया गांव के प्रेम शंकर मेहता के साथ मिलकर पत्नी मंशु कुमारी ने पति आशीष भुइयां की हत्या के नीयत से गोली चलवायी थी।

उन्होंने बताया कि दो जुलाई को दोपहर में महिला की मां संगीता देवी और पति आशीष भुइयां को गोली मारकर घायल करने के आरोप में पत्नी मंशु कुमारी और प्रेमी प्रेम शंकर मेहता, बिहार गया के चंदन कुमार, पलामू पाटन थाना क्षेत्र के इतखार अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चारों की निशानदेही पर 7.65 एम एम के 13 जिंदा गोली, Vivo Y7 का मोबाइल व एक काला रंग का अपाची मोटर साईकिल बरामद किया गया है।

मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि मंशु देवी का प्रेम शंकर मेहता से शादी के तीन वर्ष पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंशु कुमारी की पहले भी शादी करने की इच्छा नहीं थी। लेकिन पारिवारिक दबाव के कारण वह आशीष भुइयां के साथ 25 अप्रैल को उसकी शादी हो गई। शादी के बाद अपने ससुराल से दो दिन बाद लौटी, तो वह घर से भाग गई थी। जिसके बाद परिजनों ने उसे समझा-बुझाकर वापस घर लाया था और ससुराल भेज दिया था।

थाना प्रभारी ने बताया कि मंशु व उसके प्रेमी प्रेम शंकर मेहता ने मिलकर योजना बनाया था कि आशीष भुइया को खत्म कर दिया जाए। उसके बाद दोनों साथ में रहेंगे। जिस दिन यह घटना हुई थी। उसकी पूरे लोकेशन की जानकारी मंशू कुमारी अपने प्रेमी को दे रही थी।इसके बाद गोली चलने की घटना हुई। मंशू कुमारी की मां संगीता देवी को गोली लगने के बारे में बताया गया कि क्योंकि संगीता देवी अपराधियों के मोटरसाइकिल का चाबी छीन रही थी। जिस कारण अपराधियों ने उसके बांंह में गोली मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। मंशू कुमारी का प्रेमी प्रेम शंकर मेहता ही दो शूटर को भाड़े पर लाया था। छापामारी टीम में मनातू थाना प्रभारी निर्मल उराँव, सब-इंस्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।

इस खबर को भी पढ़ें : “प्यार में धोखा देने की सजा केवल…..” हंसते हुये गुनाह कबूल ये बोल गया प्रेमी

इस खबर को भी पढ़ें : जिस बेटी का किया अंतिम संस्कार, वह जिंदा लौटी… फिर खुला भयानक राज

Share.
Exit mobile version