Public Adda : टी20 विश्व कप के बीच BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) जिम्बाब्वे दौरे के लिये भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। 6 जुलाई से भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा। आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को खेला जायेगा। जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम अपने सारे मैच हरारे में ही खेलेगी। दिग्गज क्रिकेटर शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। तुषार देशपांडे, नीतीश रेड्डी, रियान पराग एवं अभिषेक शर्मा को पहली बार मौका मिला है। IPL में इन चारों ने अपना जलवा दिखाया था। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी इस मैच के नहीं होंगे। वहीं यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन को भी टीम में रखा गया है। एक से 29 जून तक होने वाले टी20 विश्व कप के बाद इस सीरीज का आयोजन होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम : शुभमन गिल (कप्तान), रिंकू सिंह, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, नितीश रेड्डी, मुकेश कुमार, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, खलील अहमद एवं आवेश खान।

इस खबर को भी पढ़ें : CM चंपई सोरेन का अल्टीमेटम, सितम्बर तक पूरा हो यह काम…

इस खबर को भी पढ़ें : सुवेंदू अधिकारी को ‘ममता की पुलिस’ ने रोका, कहां और क्यों… जानें

इस खबर को भी पढ़ें : Nagpur में ब्लास्ट, चार महिलाएं सहित 5 लोगों की गई जान

इस खबर को भी पढ़ें : झुलस कर बे’मौत म’र गये भारत के 42 लोग… जानें कहां

इस खबर को भी पढ़ें : सैनिक की पत्नी से गैंगरेप करने वाले आरोपी बोले- “तुझसे हिसाब चुकता करना था”

Share.
Exit mobile version