Ranchi : विधवा से अफेयर के चलते गांव के एक उपमुखिया ने अपने सौतेले भाई चाकू मारकर हत्या कर दी। नामकुम के हहाप नीचेटोली के उप मुखिया एतवा पाहन उर्फ बिरसा पाहन ने अवैध संबंधों के चलते हत्या जैसा जघन्य अपराध कर दिया। नामकुम थाना क्षेत्र के हहाप नीचेटोली में प्रेम प्रसंग में उप मुखिया ने अपने सौतेले भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। वहीं नाम नहीं छापने की शर्त पर एक ग्रामीण ने बताया कि एतवा का प्रेम-प्रसंग गांव की एक विधवा से पिछले एक वर्ष से चल रहा था।

परिजन और ग्रामीणों ने उसे कई बार समझाया था कि वह शादीशुदा इस प्रसंग में नहीं पड़े। तीन दिन पहले शाम में एतवा विधवा के घर गया था, इसकी जानकारी मन्नू को हुई तो उसने विधवा के घर जाकर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और परिजनों और ग्रामीणों को मौके पर इकट्ठा कर दिया। इसके बाद एतवा को सभी लोगों ने जमकर फटकार लगाई थी। घटना के बाद से एतवा काफी गुस्से में था। इसको लेकर उसने नया चाकू खरीदा था और गुरुवार को अपने घर आए मन्नू की हत्या कर दी।

थानेदार ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि गुरुवार की रात सोमा नामक एक व्यक्ति एतवा के पास अपने बंधक रखे खेत को छुड़ाने के लिए मन्नू के साथ एतवा के पास गया था। जब सोमा खेत छुड़ाने के लिए 2000 रुपये देने लगा तो एतवा नहीं माना और घर के अंदर चला गया। उसके पीछे मन्नू भी अंदर घुसा। उसी दौरान एतवा ने मन्नू के पेट में चाकू घोंप दिया। कुछ देर बाद ही मन्नू की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एतवा का प्रेम प्रसंग गांव की एक विधवा से चल रहा है। कुछ दिन पूर्व मन्नू ने एतवा और महिला को घर में बंद कर हंगामा मचाया था। इसी खुन्नस में उसने मन्नू की हत्या की।

इस खबर को भी पढ़ें : बेटी ससुराल नही जाने से नाराज पिता ने उठाया खौफनाक कदम, जानें ..

इस खबर को भी पढ़ें : महिला ने कराई पति की ह’त्या, तीन सालों से चल रहा दूसरे संग प्रेम-प्रसंग

Share.
Exit mobile version