Jammu : जम्मू-कश्मीर में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना नौगाम श्रीनगर की है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बेटा कैसे अपने मां-बाप को चप्पल से मारता है। यह पूरी घटना सड़क की है। बाप के हाथ में एक बैग है और बगल में मां खड़ी होती है, तभी बेटा अपने पांव से चप्पल निकालता है और मां-बाप पर चप्पल बरसाने लगता है। पिता खुद को बचाने की भी कोशिश करता है लेकिन हमला इतना तेज था की वह बच नहीं पाता है। मां के साथ भी वह यही करता है।

चप्पल से मार खा रहे पिता सड़क के एक बगल में जाकर गिर जाते हैं। इसके बाद भी बेटा उन पर चप्पल बरसाता रहा। इस दौरान मां ने भी बेटे को रोकने की कोशिश की तो उसने अपनी मां को भी चप्पल से पीटा। जब बेटे को एहसास हुआ कि कोई उसका वीडियो भी बना रहा है तो वह वीडियो बनाने वाले की ओर भी भागा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और एफआईआर दर्ज की।

पुलिस ने श्रीनगर में पिछले एक साल से अपने माता-पिता पर हमला करने और उन्हें अपने घर में घुसने नहीं देने के आरोप में व्यक्ति के खिलाफ संज्ञान लिया। आरोपी व्यक्ति की मां तजा बानो पत्नी अहमद वानी की लिखित शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस स्टेशन नौगाम में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू की गई है। आरोपी व्यक्ति की पहचान मोहम्मद अशरफ वानी पुत्र  अहमद वानी निवासी एस. ए. कॉलोनी, नौगाम के रूप में की गई है, जिसे पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

इस खबर को भी पढ़ें : कारोबारी मेहुल शाह अपहरण कांड : 50 लाख की फिरौती मामले में 6 धराये

इस खबर को भी पढ़ें : झारखंड उत्पाद सिपाही बहाली : दौड़ में 10 दिन, 10 अभ्यर्थियों की मौत

Share.
Exit mobile version