---Advertisement---

---Advertisement---

कारोबारी मेहुल शाह अपहरण कांड : 50 लाख की फिरौती मामले में 6 धराये

---Advertisement---

Ranchi : रांची के एयरपोर्ट थाना पुलिस ने मुंबई के कारोबारी मेहुल शाह का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती लेने के बाद छोड़ने के मामले में छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में श्वेतापति , बिलास मोहन मांजेकर, तौकिर शेख, सिद्धार्थ जैफ, बाबू पिल्ले उर्फ डब्लू और अभिषेक सिंह शामिल है। इनके पास से फिरौती की रकम में से कुल 31 लाख 79 हजार 500 रूपया , एक बेलोनो कार ,अलग-अलग कम्पनी के चार मोबाइल और एक मेड इन चाइना लिखा पिस्टल बरामद किया गया है।

सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि 27 अगस्त की शाम सूचना प्राप्त हुई की मुम्बई के एक व्यापारी का अपहरण कर 50 लाख रूपये फिरौती लेकर एयरपोर्ट छोडा गया है, जो कि फ्लाइट के जरिये मुंबई जाने वाले है । इसके बाद एयरपोर्ट में जाकर उक्त व्यक्ति की खोजबीन की गई जिसका नाम मेहुल शाह के रूप में सत्यापन हुआ, जिन्हे सकुशल थाना लाया गया । थाना में इनके फर्दवयान के आधार पर श्वेतापति, उसका चालक तथा अन्य तीन अज्ञात लोगों के जरिये अपहरण कर अनजान जगह कमरे में रख कर 50 लाख की फिरौती की मांग की गई। फिर मेहुल शाह के परिजन रुपये दिए तब शाह को छोड़ा गया। उसके बाद ये किसी तरह एयरपोर्ट पहुंचे और मामला दर्ज कराया।

मामला दर्ज होने के बाद अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आयी कि श्वेतापति तथा उसका पति सिद्धार्थ जैफ इस घटना का मास्टर मांइड है, जो बाबू पिले उर्फ डब्लू, अभिषेक सिंह एवं अन्य के सहयोग से घटना का अंजाम दिया । घटना की शिकायत नहीं करने को लेकर मेहुल शाह के साथ स्वयं का न्यूड फोटो शूटआउट किया गया, जिसका घटना की शिकायत करने पर वायरल करने की धमकी दी गयी।

इस खबर को भी पढ़ें : बीजेपी नेता चंपाई सोरेन का कोल्हान में जोरदार स्वागत

इस खबर को भी पढ़ें : झारखंड उत्पाद सिपाही बहाली : दौड़ में 10 दिन, 10 अभ्यर्थियों की मौत

---Advertisement---