New Delhi : NEET मामले की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट के अदोशानुसार मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया गया। इस रिजल्ट के बाद 415 छात्र फेल करार दिए गए हैं। दरअसल ये छात्र नीट के मिनिमम क्वालिफाइंग स्कोर 162 से नीचे हो गए हैं। पहले यही छात्र पास हुए थे लेकिन रिवाइज्ड रिजल्ट में इन्हें फेल घोषित कर दिया गया है।
यहां बताते चलें कि प्रश्न संख्या 19 जो कि विवादित प्रश्न था उसके 5 अंक काटे गए हैं। इसके बाद इन छात्रों के अंक कम हुए और ये नीट के मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स 162 अंकों से भी पीछे रह गए। प्रश्न 19 के सही उत्तर संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले से करीब 4.20 लाख छात्रों के 5-5 अंक घटाए गए हैं। इससे नीट क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या जो 1316268 थी से घटकर 1315853 हो गई। यहां यह भी बतलाते चलें कि रिवाइज्ड रिजल्ट के कारण मिनिमम क्वालिफाइंग कटऑफ जो पहले 164 अंक थी वह भी घटकर 162 हुई है। इसी प्रकार ओबीसी एससी और एसटी श्रेणियों के लिए पहले 163-129 थी जो कि रिवाइज्ड रिजल्ट के बाद 161-127 हो गई है। इसी के साथ बड़ी खबर यह है कि नीट टॉपरों की जो संख्या पहले 61 थी वह घटकर 17 हो गई है। दरअसल रिवाइज्ड रिजल्ट में 44 टॉपरों के अंक 720 से घटकर 715 हो गए हैं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने नीट परीक्षा रद्द कर दोबारा कराए जाने वाली याचिका को खारिज करते हुए अपना फैसला सुनाया था।
नीट के रिवाज्ड रिजल्ट के अनुसार नीट रैंक वन (टापरों) में मृदुल मान्य आनंद, दिल्ली। आयुष नौगरैया, उत्तर प्रदेश। माजिन मंसूर, बिहार। प्रचिता, राजस्थान। सौरव, राजस्थान। दिव्यांश, दिल्ली। गुनमय गर्ग, पंजाब। अर्घ्यदीप दत्ता, पश्चिम बंगाल। शुभान सेनगुप्ता महाराष्ट्र। आर्यन यादव उत्तर प्रदेश। पलांशा अग्रवाल, महाराष्ट्र। रजनीश पी, तमिलनाडु। श्रीनंद शर्मिल, केरल। माने नेहा कुलदीप, महाराष्ट्र। तैजस सिंह, चंडीगढ़। देवेश जोशी, राजस्थान और इरम क़ाज़ी, राजस्थान के नाम हैं।
इस खबर को भी पढ़ें : नीट पेपर लीक केस: छात्रा ने किया 10 लाख की डील का खुलासा
इस खबर को भी पढ़ें : नीट पेपर लीक मामले में CBI ने बिहार से दो को किया अरेस्ट