Dehradun : आज के समय में साइबर ठगी के कई मामले आते है। भोले-भले लोग, जिन्हें ठगी के इन नए तरीकों का कोई ज्ञान नहीं है, वे आसानी से इनके झांसे में आ जाते हैं। हाल ही में उत्तराखंड के रहने वाले एक बुजुर्ग को साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाया। बस एक ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करते ही ये बुजुर्ग ठगों के संपर्क में आ गया और अपनी जमापूंजी गंवा बैठा।

रिलायंस कंपनी के हाई पोस्ट से रिटायर हुए बुजुर्ग की उम्र 69 साल है। इस समय बुजुर्ग इंजीनियर्स एन्क्लेव में रहते हैं। बुजुर्ग के पास ब्रिटिश काल के कई सिक्के हैं। इस समय इन सिक्कों की करोड़ों में वैल्यू होगी। पिछले साल बुजुर्ग ने ऑनलाइन सिक्के बेच करोड़ों कमाने का एक लिंक देखा था। बस इसपर क्लिक करना ही उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल साबित हुई।

बुजुर्ग ने जिस लिंक पर क्लिक किया, उसके बाद ही साइबर ठगों के संपर्क में आ गया। एक ठग ने कॉल कर उससे सिक्के खरीदने की डील तय की। शख्स ने एक करोड़ बारह लाख में सिक्के खरीदने की बात कही। इसके बाद सिक्के के पंजीकरण, जीएसटी, आयकर और कई तरह के टैक्स के नाम पर शख्स ने पीड़ित से एक करोड़ 58 लाख रुपए जमा करवाए। इसके बाद भी कई मौकों पर बुजुर्ग से पैसे जमा करवाकर कुल दो करोड़ पच्चीस लाख की ठगी की गई। अपने सिक्कों को बेचने के लिए बुजुर्ग पैसे जमा करता रहा। जब उसके पास की सेविंगस खत्म हो गई, तब बुजुर्ग ने अपने दोस्तों से 58 लाख रुपये उधार लिए। लेकिन उधार की रकम भी अब डूब गई। अब बुजुर्ग ने साइबर सेल से हेल्प मांगी है। टीम लगातार मामले पर काम कर पीड़ित को इंसाफ दिलवाने में जुटी है।

इस खबर को भी पढ़ें : जगन्नाथ मंदिर का खुलेगा खजाना, चाबी काम नहीं करेगी तो टूटेगा ताला

इस खबर को भी पढ़ें : महाराष्ट्र में हो रहा है सियासी खेला..अब एनडीए के विधायक रिजार्ट में

Share.
Exit mobile version