Ranchi : पीएम नरेन्द्र मोदी ( PM Narendra Modi ) 15 सितंबर को झारखंड दौरे पर आएंगे। वे सुबह 8:45 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर के लिए रवाना हो जायेंगे। इसको लेकर शनिवार को सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने विधि-व्यवस्था ड्यूटी में लगे पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग की। इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश भी दिये। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की चूक ना हो, इसको लेकर विशेष हिदायत भी दी ।

रांची एयरपोर्ट से पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर के लिए रवाना होंगे। फिर सोनारी हवाई अड्डा से टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यहां पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे। साथ ही 21 हजार करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास-उद्घाटन करेंगे। जमशेदपुर में उनका आधे घंटे का रोड-शो होगा। रोड शो करते हुए पीएम गोपाल मैदान पहुंचेंगे और वहां सभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के बाद दोपहर 1:45 बजे वे रांची लौटेंगे। इसके बाद अहमदाबाद चले जायेंगे। जमशेदपुर में पीएम मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पुलिस मुख्यालय के स्तर से सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है।

कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा को लेकर आतंकवाद निरोधी दस्ते ( ATS ) की हीट टीम के अलावा 3000 से अधिक पुलिस अफसरों और जवानों की तैनाती की गयी है। कार्यक्रम को लेकर 115 इंस्पेक्टर, 650 सब-इंस्पेक्टर और एएसआइ, 2550 पुरुष लाठी बल, 250 सशस्त्र बल, यातायात व्यवस्था के लिए 100 अतिरिक्त जवान, बीडीडीएस की दो टीम, दो कंपी रैप की तैनाती की गयी है।

इस खबर को भी पढ़ें : PM मोदी 15 सितंबर को झारखंड आएंगे, जमशेदपुर में आधे घंटे का रोड शो

इस खबर को भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर के जाति जनगणना बयान पर पीएम मोदी ने दी तारीफ

इस खबर को भी पढ़ें : हिंसा प्रभावित मणिपुर में पीएम मोदी के नहीं पहुंचने पर निराशा- पूर्व राज्यपाल

Share.
Exit mobile version