Ranchi : सीएम आवास घेराव करने के लिए मोराबादी मैदान से निकले सहायक शिक्षकों पर शनिवार को पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। वेतनमान और राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर सहायक शिक्षक रांची के मोराबादी मैदान से कांके के स्थित सीएम आवास घेराव के लिए निकले।
सहायक शिक्षकों को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से जगह-जगह पर बैरेकेडिंग की गई थी। इसके अलावा वाटर कैनन, वज्र वाहन और अग्निशमन की गाड़ियां भी मौजूद थी। सीएम आवास जाने की जिद पर अड़े सहायक शिक्षकों पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई। सहायक शिक्षकों के अड़ियल रुख को देखते हुए पुलिस को वाटर कैनन और आंसू गैस के गले का प्रयोग करना पड़ा।
सहायक शिक्षकों का आरोप है कि चुनाव होने से पहले वर्तमान सरकार ने घोषणा की थी कि सरकार बनने के साथ ही शिक्षकों की मांगे पूरी की जाएगी।सहायक शिक्षकों का आरोप है कि सरकार ने उनकी मांगों को नजर अंदाज किया है। गौरतलब है की राज्य भर में सहायक शिक्षकों की संख्या लगभग बासठ हजार है।
इस खबर को भी पढ़ें : स्वीगी, जोमैटो, ओला, उबर में काम करने वालों के लिए आयेगा कानून, जानें..
इस खबर को भी पढ़ें : मंत्री हफीजुल के खिलाफ FIR करने के लिए थाने में दिया आवेदन, जानें..