---Advertisement---

---Advertisement---

PALAMU : ट्रक ने बाइक सवार तीन को रौंदा, दादी-पोते की मौत, बेटा गंभीर

---Advertisement---

Palamu : एनएच- 98 डालटनगंज- औरंगाबाद मुख्य सड़क पर छतरपुर थाना क्षेत्र के रूदवा गांव के समीप गुरुवार की रात एक ट्रक (सीजी 04 पीसी 6100) ने बाइक (जेएच 03 एआई 5056) से जा रहे तीन लोगों को रौंद दिया, जिससे दादी और पोते की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे 98 को शुक्रवार सुबह पांच घंटे तक जाम रखा। प्रशासनिक पदाधिकारी के समझाने और मुआवजा का आश्वासन देने के बाद सड़क से जाम हटाया गया। इस क्रम में नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर तक वाहन फंसे रहे।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि 8 से 9 बजे के बीच रूदवा निवासी सुनील सिंह अपने पांच वर्षीय भतीजे गौतम कुमार का छतरपुर से इलाज कराकर मां एतवरिया कुंवर के साथ अपनी बाइक से घर लौट रहा था। रूदवा पंचायत भवन के सामने डालटनगंज की ओर से औरंगाबाद की ओर जा रहे एक ट्रक ने किसी वाहन को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही सुनील की बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

इधर चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया। इसकी सूचना छतरपुर की पुलिस को मिली तो हरिहरगंज पुलिस की मदद से ट्रक और चालक को हरिहरगंज थाना के समीप पकड़ लिया गया।

इधर तीनों घायलों को ग्रामीणों ने अनुमंडलीय अस्पताल छतरपुर लाया, जहां सभी की प्राथमिक इलाज के बाद एमआरएचसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया। परिजन एंबुलेंस से तीनों को मेदिनीनगर ले जा रहें थे कि रास्ते में एतवरिया कुंवर और गौतम की मौत हो गई, जबकि सुनील की हालत गंभीर देखते हुए एमआरएमसीएच के डॉक्टरों ने रिम्स रांची रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है पर उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।

इधर रूदवा के एक ग्रामीण सत्येंद्र भुइयां ने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर और कर्मियों की लापरवाही के कारण गौतम और उसकी दादी एतवरिया कुंवर की मौत हुई। उन्होंने बताया कि डेढ़ घंटे तक तीनों घायल अनुमंडलीय अस्पताल में तड़पते रहे पर उनका इलाज करने कोई नहीं आया तो रूदवा के एक ग्रामीण चिकित्सक जो घायलों के साथ गए थे उनके द्वारा तीनों घायलों का इलाज किया गया। इतना ही नहीं बैंडेज पट्टी भी बाहर से खरीद कर लाना पड़ा। सत्येंद्र ने कहा कि अगर समय रहते इलाज किया जाता तो शायद गौतम और एतवरिया की जान नहीं जाती।

ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह पांच बजे से घटनास्थल पर नेशनल हाइवे 98 सड़क को जाम कर दिया, जिससे लगभग पांच घंटे तक उक्त सड़क पर यातायात पूरी तरह से प्रभावित रहा और वाहनों की लम्बी कतार लग गई। जाम की सूचना पाकर बीडीओ आशीष कुमार साहू, अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार, थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, एसआई राहुल कुमार, राजीव कुमार मौक़े स्थल पर जाकर जाम कर रहें लोगों को समझा कर सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा और मदद करने का आश्वासन देने के बाद लोगों ने जाम हटाया, जिसके बाद दस बजे सुबह यातायात सुचारू हुआ।

इस खबर को भी पढ़ें : आज मुझे आपका साथ चाहिए, साथियों: सीएम हेमंत सोरेन

इस खबर को भी पढ़ें : RAMGARH : पूजा करने जा रही थी 4 बच्चियां को ट्रक ने रौंदा, तीन की मौ’त

---Advertisement---