Koderma : पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि तिलैया थानान्तर्गत स्थित उजाला कॉम्पलेक्स के पास आम लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही है। सूचना के सत्यापन एवं आवशयक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनिल कुमार सिह, अनुपुपदा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई जिसके क्रम में एक युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक व्हाट्सएप चैट के माध्यम से संपर्क स्थापित कर लोगों के आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेजों से छेड़-छाड़ कर उन्हें भेजता था एवं मोबाइल से वीडियो कॉल के जरिए संपर्क स्थापित करता और स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके अश्लील वीडियो बनाकर पीड़ितों को भेजता था। फिर उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करता था।

इस संबंध में तिलैया थाना में मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में सुमन कुमार ( 23 ) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं उसके पास से एक मोबाईल का सिम, छह हजार नगद, पंजाब नेशनल बैक का एक पासबुक, ग्रमीण बैक का एटीएम भी बरामद किया गया। इस छापामारी अभियान में पुनि सह प्रभारी विनय कुमार, सउनि प्रमोद सिंह, तकनीकी शाखा व सशस्त्र बल, तिलैया थाना की भूमिका रही।

Share.
Exit mobile version