Ranchi : नेशनल इंवेस्टिगेटिंग एजेंसी ( NIA ) ने रांची और लातेहार में माओवादी नक्सलियों के टेरर फंडिंग नेटवर्क से जुड़े लोगों के आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की। रांची के लपरा में जितेंद्र नाथ पांडेय और रोहित यादव के घरों पर NIA की टीम ने दबिश दी।
सूचना है कि NIA ने यहां से कई दस्तावेज बरामद किए हैं। लातेहार के चंदवा में भी रोहित के ईंट भट्ठे पर एनआईए ( NIA ) की टीम पहुंची है। कुछ वर्ष पूर्व भी लपरा में रोहित यादव के घर पर पुलिस ने छापेमारी कर टेरर फंडिंग के मामले में जेल भेजा था।
बताया जा रहा है कि ये लोग 15 लाख के इनामी नक्सली कमांडर रवींद्र गंझू, नकुल यादव और उसके लोगों द्वारा व्यवसायियों-ठेकेदारों से वसूली गई रकम का निवेश करते हैं। जिन ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, वहां बड़ी तादाद में पुलिस बल की तैनाती है। टीम में महिला पुलिसकर्मी भी हैं, ताकि घरों की महिला सदस्यों की तलाशी ली जा सके। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
इस खबर को भी पढ़ें : पत्नी की शिकायत, पति को उठा थाने ले गई पुलिस.. दिया थर्ड डिग्री
इस खबर को भी पढ़ें : ऐसा क्या हुआ कि वरिष्ठ वकील मैथ्यूज पर ही भड़क गए सीजेआई
इस खबर को भी पढ़ें : यू-टर्न लिया सहायक पुलिस कर्मियों ने, कहा कैबिनेट के बाद समाप्त होगा आंदोलन
इस खबर को भी पढ़ें : चास के अस्पताल में अवैध लिंग परीक्षण: प्रशासन की सख्त कार्रवाई
इस खबर को भी पढ़ें : डीजीपी ने इंस्पेक्टर को तत्काल सस्पेंड किया, विवादों से रहा है पुराना नाता, जानें