New Delhi : दिल्ली की राउ आईएएस कोचिंग के बेसमेंट में तीन छात्रों की दर्दनाक मौत के बाद बवाल जारी है। एक तरफ छात्र सड़कों पर उतरकर कोचिंग मालिकों के साथ सरकार और प्रशासन को घेर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर आरोपी बनाए गए लोगों पर कार्रवाई जारी है। इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कोचिंग के सामने से एसयूवी गुजारने वाला मनुज कथूरिया भी शामिल है। पुलिस ने उसकी एसयूवी जब्त कर ली है।

  • एसयूवी चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पत्नी ने बताया बेगुनाह

यह वही मनुज कथूरिया जिसने कोचिंग के सामने से तेज रफ्तार में गाड़ी निकाली और जलभराव में बनी एक वेब से कोचिंग का गेट टूट गया। इसके बाद बारिश का पानी सीधे कोचिंग के बेसमेंट में भर गया और गंदे पानी में डूबने से तीन छात्रों की मौत हो गई। मनुज की जमानत का विरोध करते हुए दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि कार ड्राइवर मस्तीखोर है। उसकी मस्ती के कारण ही यह हादसा हुआ।

इस बीच मनुज की पत्नी शिमा कथूरिया सामने आई हैं। शिमा ने कहा मनुज को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनकी कार की वजह से गेट टूट गया। मेरे पति बेगुनाह हैं उनकी गिरफ्तारी से पूरा परिवार दहशत में है। कोचिंग सेंटर का गेट ऐसे नहीं टूट सकता। इलाके में लगातार पानी भरने की वजह से गेट कमजोर हो गया होगा। मेरे पति ने कुछ भी गलत नहीं किया है। हमें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है कि अदालत सही फैसला सुनाएगी।

इस खबर को भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर के जाति जनगणना बयान पर पीएम मोदी ने दी तारीफ

इस खबर को भी पढ़ें : समय हमारे पक्ष में..हराया जा सकता हैं ब्रांड मोदी को: सोनिया

Share.
Exit mobile version