Gaza : ईरान और इजरायल के बीच लगातार बढ़ रही तनातनी के बीच एक दूसरे पर हमलों का सिलसिला पूरी तरह थमा नहीं है। जिसे जब मौका मिलता है वो हमला कर देता है। इससे लगातार लोगों की जानें जा रहीं है। यदि इसी तरह हमले चलते रहे तो गाजा में किसी परिंदा का बचना भी मुश्किल हो जाएगा।

ताजा रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को गाजा में इजराइली सेना ने दो रॉकेट दागे। फिलिस्तिन की सरकारी मीडिया के अनुसार, उत्तरी गाजा में आवासीय भवनों पर एयर स्ट्राईक में 50 से अधिक बच्चों सहित 84 फिलिस्तीनी मारे गए। फिलिस्तीन ने इसे क्रूर नरसंहार बताया है। संयुक्त राज्य अमेरिका भी बढ़ चढ़ कर इजरायल का साथ निभा रहा है। वह अपने नौसेना के युद्धपोतों, फाइटर जेट और लंबी दूरी के बमवर्षक विमानों के साथ सेना को मीडिल ईस्ट में तैनात कर रहा है। वहीं, लेबनान में भी इजरायल का कहर बनकर टूटा है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देश भर में 30 लोग मारे गए हैं।

वहीं, गाजा में आज से सामूहिक पोलियो टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण फिर से शुरू होने जा रहा है। इजरायली हमलों के कारण उत्तरी गाजा में बड़ी संख्या में आबादी का विस्थापन हो गया था। गाजा में लगभग एक महीने से सैन्य घेराबंदी में है। 7 अक्टूबर, 2023 से गाजा में इजरायल के नरसंहार में कम से कम 43,259 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 101,827 घायल हुए हैं।बता दें कि पिछले महीने इजरायली फाइटर जेट ईरान में घुसकर कम से कम 20 सैन्य स्थल पर अटैक किए। तब से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ईरान इजरायल के खिलाफ जल्द ही ‘ऑपरेशन प्रॉमिस-3’ कर सकता है। देश की सुरक्षा के लिए इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू टॉप लिडर्स के साथ बंकर में बैठक कर रहे हैं। ऐसा नहीं है इजरायली सेना ईरान के हमले से बचने और पलटवार की इंतजार कर रही है। इजरायल की थल और वायु सेना गाजा में हमास के खिलाफ और लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ कहर मचा रही है।

इस खबर को भी पढ़ें : इजरायल ने रखी शर्त, हमास मानने को तैयार नहीं, बाइडन बोले बहुत हुआ ..

इस खबर को भी पढ़ें : हिजबुल्लाह ने इजरायल पर रातभर की रॉकेटबाजी, जानें..

Share.
Exit mobile version