Washington : इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, हम युद्ध रोक देंगे, अगर हमास अपने हथियार डाल दे और हमारे सभी बंधकों को रिहा कर दे। इसके कुछ ही घंटे बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का भी बयान आया है। उन्होंने कहा-अब बहुत हो चुका, यह जंग अब थमनी चाहिए। मैं विदेश मंत्री टोनी ब्लिकन को इजरायल भेज रहा हूं, ताकि शांति लाई जा सके। मगर इसके बाद हमास का भी बयान आया। उसने हथियार डालने से साफ इनकार कर दिया। ये भी कहा कि तब तक हम बंधकों को नहीं छोड़ेंगे, जब तक कि इजरायल फिलिस्तीन पर आक्रमण बंद नहीं कर देता।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमास से युद्ध को खत्म करने और सभी बंधकों को तुरंत रिहा करने को कहा। बाइडन ने शुक्रवार की सुबह जर्मनी पहुंचने जहां वे जर्मन, फ्रांसीसी और ब्रिटिश नेताओं से यूक्रेन और गाजा के मामले में चर्चा करेंगे। ईरान पर भी बात होगी। बाइडन ने कहा, हम अब यह तय करने जा रहे हैं कि अगले हफ्ते क्या होने वाला है। हम गाजा को कैसे संवारेंगे। इससे पहले नेतन्याहू ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया। कहा, याह्या सिनवार को रफाह में हमारे बहादुर सैनिकों ने मार गिराया। हालांकि, यह गाजा में युद्ध का अंत नहीं है, लेकिन यह अंत की शुरुआत है। गाजा के लोगों के लिए सिर्फ मेरा एक ही संदेश है- यह युद्ध कल खत्म हो सकता है। अगर हमास अपने हथियार डाल दे और हमारे बंधकों को वापस कर दे।
इस खबर को भी पढ़ें : सिनवार की मौत से हमास बौखलाया
इस खबर को भी पढ़ें : हिजबुल्लाह ने इजरायल पर रातभर की रॉकेटबाजी, जानें..