UP : कानपुर के एक होटल में महिला सिपाही के साथ मौज-मस्ती करने वाले एक डिप्टी SP को डिमोशन कर सिपाही बना दिया गया। उन्हें गोरखपुर की 26वीं वाहिनी में वापस सिपाही पद पर तैनात किया गया है। डिप्टी SP कृपा शंकर कनौजिया को यह दंड यूपी सरकार ने दिया है। कनौजिया की हरकतों और करतूत से पुलिस की छवि धूमिल हो रही थी। ऐसे में उनका डिमोशन कर अधिकारी से सिपाही बना दिया गया। करीब तीन साल पहले वो कानपुर के एक होटल में महिला सिपाही के साथ पकड़े गये थे। विभागीय जांच में उन्हें दोषी पाकर यह सजा दी गई।

दरअसल, डिप्टी SP कृपा शंकर कनौजिया साल 2021 के 6 जुलाई को उन्नाव के SP से पारिवारिक परेशानी का हवाला देकर छुट्टी पर चले गये थे। इस दरम्यान उन्होंने अपना दोनों मोबाइल बंद कर लिया था। नंबर बंद आने की वजह से उनकी पत्नी परेशान हो गई। उन्होंने पुलिस ऑफिस से जानकारी की तो पता चला कि वो छुट्टी लेकर घर गये हैं, लेकिन घर नहीं पहुंचे। इस पर पत्नी ने उन्नाव एसपी से मदद मांगी। उन्नाव के SP ने कृपा शंकर की तलाश के लिए सर्विलांस टीम से जानकारी जुटाई। जांच से खुलासा हुआ कि तत्कालीन सीओ कृपा शंकर कनौजिया का मोबाइल कानपुर के एक होटल में आकर बंद हो गया है। होटल में पुलिस ने जांच की तो सीओ और महिला सिपाही एक साथ मिले। होटल में एंट्री करते हुये दोनों CCTV कैमरे में कैद हो गये थे।

इस खबर को भी पढ़ें : CM चंपई सोरेन का अल्टीमेटम, सितम्बर तक पूरा हो यह काम…

इस खबर को भी पढ़ें : सुवेंदू अधिकारी को ‘ममता की पुलिस’ ने रोका, कहां और क्यों… जानें

इस खबर को भी पढ़ें : Nagpur में ब्लास्ट, चार महिलाएं सहित 5 लोगों की गई जान

इस खबर को भी पढ़ें : झुलस कर बे’मौत म’र गये भारत के 42 लोग… जानें कहां

इस खबर को भी पढ़ें : सैनिक की पत्नी से गैंगरेप करने वाले आरोपी बोले- “तुझसे हिसाब चुकता करना था”

Share.
Exit mobile version