Ranchi : झारखंड के CM चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड की बहन-बेटी की भलाई के लिये बहुत जल्द “मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की जायेगी। इस योजना के तहत 25 वर्ष से ऊपर और 50 वर्ष से कम उम्र की सभी वर्ग समुदाय की गरीब जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जायेगी। झारखंड सरकार प्रदेश की महिलाओं के बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार, महिला सशक्तिकरण, परिवार में महिलाओं की निर्णायक भूमिका सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध है। CM चंपई सोरेन आज अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग कर रहे थे।

CM चंपई सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि “मुख्यमंत्री बहन बेटी स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना” का लाभ निर्धारित समय सीमा के तहत सभी वर्ग समुदाय के पात्र महिलाओं को मिलना शुरू हो, इसपर विभाग युद्धस्तर पर काम करना शुरू कर दें। वहीं, इस योजना के बारे में शहर से लेकर गांव तक प्रचार-प्रसार करना भी जरूरी है। CM ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस योजना से संबंधित सभी प्रक्रिया सरल और पारदर्शी हो, उसका पूरा ख्याल रखा जाये। आईटी विभाग का पूरा सहयोग लें। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द इस योजना का एक बेहतर पोर्टल तैयार करें। इस योजना के सफल संचालन के लिए जरूरी है कि महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग एक दूसरे से बेहतर तालमेल और समन्वय के साथ काम कर बेहतर रिजल्ट दें।

इस खबर को भी पढ़ें : सीएम चंपई सोरेन ने आज फिर की हाई लेवल मीटिंग… जानें

इस खबर को भी पढ़ें : भयानक गर्मी से भयावह तस्वीर, एक रोज में 142 दाह संस्कार

इस खबर को भी पढ़ें : UGC-NET एग्जाम रद्द, CBI कर सकती है जांच

इस खबर को भी पढ़ें : यहां चोरों को मिलती है सैलरी, टारगेट पूरा नहीं करने पर कटता वेतन

Share.
Exit mobile version