Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन सोमवार को चौथी बार गिरिडीह में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम ने गिरिडीह जिले के ताराटांड़ में एक महती जनसभा को संबोधित करते हुए गिरिडीह और धनबाद जिले के 465 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

इस मौके पर सीएम ने कहा कि उनकी सरकार गरीबों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने अपने गरीब भाईयो और बहनों के लिए मईया सम्मान योजना से लेकर अबुआ आवास देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने के अलावे बकाया भी माफ किया। उन्होंने कहा विपक्षी झूठ बोलकर राजनीति कर रहे हैं। चुनाव में ऐसे लोगो से सावधान रहना है। गरीबों किसानों को देने के लिए पैसा नहीं है लेकिन अपने उद्योगपति मित्रो के लिए पैसा है। राज्य के छात्रावासो के लिए उनकी सरकार ने खजाना का मुंह खोल दिया है।

सीएम ने सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना और गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि उनकी सरकार बच्चो की पढ़ाई के लिए धन उपलब्ध करा रही हैं। कार्यक्रम को झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री बेबी देवी,सांसद सरफराज अहमद विधायक मथुरा महतो विधायक कल्पना सोरेन ने संबोधित करते हुए झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में विधायक सुदिवय कुमार सोनू और जिला अध्यक्ष संजय सिंह भी उपस्थित थे। गिरिडीह डीसी नमन प्रेयस लकड़ा ने सीएम का स्वागत किया। सीएम ने लाभुको से बातचीत की और मिल रहे योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की।

इस खबर को भी पढ़ें : झारखंड उत्पाद सिपाही बहाली : दौड़ में 10 दिन, 10 अभ्यर्थियों की मौत

इस खबर को भी पढ़ें : हेमंत सरकार में चंपाई की जगह लेंगे रामदास सोरेन, बनेंगे मंत्री

Share.
Exit mobile version