Ranchi : मोरहाबादी मैदान में 2 जुलाई से धरने पर बैठे सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन वार्ता के बाद भी जारी है। सहायक पुलिसकर्मियों ने अपना आंदोलन जारी रखने की घोषणा की है। उनका कहना है कि बुधवार को 24 जुलाई को होने वाली कैबिनेट की बैठक में उनके प्रस्तावों पर मुहर लगती है तभी वे अपना आंदोलन समाप्त करेंगे।

साथ ही कहा कि उनकी मांगों को कैबिनेट में लाकर पास नहीं कराया जाता है तो उनका आंदोलन जारी रहेगा। बता दें कि गत 22 जुलाई को राज्य सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर विधायकों के साथ चली घंटों बैठक के बाद सहायक पुलिसकर्मियों ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की थी। जहां 4 मामलों में सहमति बनी थी। छः घंटे तक चली मैराथन बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया था कि सहायक पुलिसकर्मियों के मानदेय में 30 प्रतिशत की वृद्धि, 1 साल का अवधि विस्तार, होमगार्ड और वन आरक्षी की बहाली में 10 फीसदी के रिज़र्वेशन दी जाएगी। साथ ही कहा गया था कि इन मांगों को कैबिनेट की बैठक में लाया जाएगा।

इस खबर को भी पढ़ें : डीजीपी ने इंस्पेक्टर को तत्काल सस्पेंड किया, विवादों से रहा है पुराना नाता, जानें

इस खबर को भी पढ़ें : झारखंड: रांची में सेना भर्ती का शानदार मौका, 27 जुलाई से बहाली

इस खबर को भी पढ़ें : भागलपुर: प्रेमी के घर धरने पर बैठी प्रेमिका ने काटी कलाई

Share.
Exit mobile version