Ranchi : अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लाम्बा ने रविवार को रांची में सीएम हेमंत सोरेन से मुलाक़ात की। इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी मौजूद थे।सीएम से मुलाकात के बाद अलका लाम्बा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को देखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री से मईया सम्मान योजना की राशि को एक हजार रूपए को बढ़ाने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि राज्य में महिला आयोग का गठन हो और लंबित मामलों की त्वरित सुनवाई हो इस सिलसिले में भी सीएम हेमंत सोरेन से बात हुई है। अलका लांबा ने कहा कि मुलाकात के दौरान उन्होंने ग्यारह विषयों पर मुख्यमंत्री से चर्चा की है।उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों मे महिला थाना के गठन और महिला पुलिसकर्मी की नियुक्ति की भी मांग उन्होंने मुख्यमंत्री से की है। इसके अलावा सरकारी और निजी क्षेत्र की नौकरीयों मे महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण की मांग भी शामिल है।
इस खबर को भी पढ़ें : सरकार ने झारखंडी युवाओं को दिया धोखा: सुदेश महतो
इस खबर को भी पढ़ें : काश कुछ वक्त मिल गया होता! लोगों को संबोधित करना चाहती थीं हसीना