Ranchi : झारखंड के नामी नेतरहाट आवासीय विद्यालय और इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हजारीबाग में एडमिशन के लिये प्रवेश परीक्षा 6 जुलाई को होगी। विद्यालय में कक्षा 6 के लिये नामांकन लिया जायेगा। झारखंड में केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर खुले 89 मॉडल स्कूल में नामांकन के लिये प्रवेश परीक्षा 5 जुलाई को होगी। इन दोनों परीक्षा का प्रवेश पत्र 27 जून से मिलना शुरू हो जायेगा।
वहीं, मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 30 जून को होगी। इसका प्रवेश पत्र 25 जून से JAC की वेबसाइट से डाउनलोड होगा। मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति के लिये 9 से 12वीं कक्षा तक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। शर्त केवल इतना है कि छात्रों को अपनी पिछली कक्षा में 60 फीसदी अंकों के साथ पास करना जरूरी है। जैक (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) ने तीनों परीक्षा की अलग-अलग डेट आज जारी कर दी।
इस खबर को भी पढ़ें : CM अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने दी बड़ी राहत… जानें क्या
इस खबर को भी पढ़ें : सीएम चंपई सोरेन ने आज फिर की हाई लेवल मीटिंग… जानें
इस खबर को भी पढ़ें : कथित पेपर लीक के बाद राहुल गांधी क्या बोल गये… जानें
इस खबर को भी पढ़ें : भयानक गर्मी से भयावह तस्वीर, एक रोज में 142 दाह संस्कार