Ranchi : राजधानी रांची से सटे ओरमांझी थाना क्षेत्र में 15 साल की एक गरीब लड़की के साथ गैंगरेप के दो संदेही गुनहगारों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके नाम सुबोध कुमार जायसवाल और हीरालाल महतो बताये गये। दोनों ओरमांझी इलाके के रहने वाले हैं। इस दुस्साहसिक वारदात को दबाने और छुपाने की भरपूर कोशिश की गई थी।

पर बात जब रांची के पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा के कानों तक पहुंची, तो नतीजा सामने है। SSP ने बताया कि दरिंदो को दबोचने के वास्ते एक टीम बनाई गई और DSP अमर कुमार पांडेय को आगे का टास्क सौंपा गया। टीम ने दरिंदों को धर दबोचा। यहां याद दिला दें कि बीते 18 जून की रात कार सवार हैवानों इस नाबालिग लड़की की आबरू लूट ली थी।

पीड़िता बेहद गरीब है, वह अपनी मां के साथ झुग्गी-झोपड़ी में रहती है। मां के साथ इधर-उधर काम करके अपना पेट पालती है। उस रात वह ओरमांझी के पंचायत सचिवालय के पास सोई हुई थी। तभी वहां कार से पहुंचे कुछ बदमाश उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिये और फिर एक सुनसान जगह पर ले जाकर गैंगरेप किया। इल्जाम है कि सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद पीड़िता को आनंदी बगीचा के पास सड़क पर फेंक दिया गया था।

इस खबर को भी पढ़ें : नीट पेपर लीक मामले में CBI ने बिहार से दो को किया अरेस्ट

इस खबर को भी पढ़ें : “प्यार में धोखा देने की सजा केवल…..” हंसते हुये गुनाह कबूल ये बोल गया प्रेमी

इस खबर को भी पढ़ें : बाप-बेटे को उठाते ही खुल गया भयानक राज… जानें

इस खबर को भी पढ़ें : स्कूल में 20 स्टूडेंट्स की अचानक बिगड़ी तबीयत, मचा तहलका

Share.
Exit mobile version