Ranchi : चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद झारखंड में ट्रांसफर पोस्टिंग शुरू हो गई। सूबे में दो IAS अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। वहीं, एक अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। संबंधित अधिसूचना कार्मिक, प्रशासनिक तथा राजभाषा विभाग ने जारी कर दी है।
राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव IAS मनीष रंजन को भवन निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है। इसके अलावा रंजन को अगले आदेश तक झारखंड राज्य भवन निर्माण विभाग के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार पर बने रहने को कहा गया है। नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव चंद्रशेखर को राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग का सचिव बनाया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव, जुडको का प्रबंध निदेशक, ग्रेटर रांची विकास एजेन्सी के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इस खबर को भी पढ़ें : राजधानी में दिनदहाड़े बड़ा कांड, शहर में नाकाबंदी… जानें
इस खबर को भी पढ़ें : बंगाल, सिक्किम, असम समेत 12 राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
इस खबर को भी पढ़ें : कुवैत अग्निकांड: PM ने की मृतक के परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा
इस खबर को भी पढ़ें : प्रेमिका को घर बुला दोस्तों से कराया गैं’गरे’प, वीडियो भी बनाया