Ranchi : राजधानी रांची में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। रांची के पंडरा थाना क्षेत्र के बाजरा में स्थित पंचवटी ज्वेलर्स में लूट की वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि आज यानी गुरुवार दोपहर को तीन की संख्या में आये हथियारबंद बदमाश पंचवटी ज्वेलर्स पहुंचे।
बंदूक की नोक पर दुकानदार को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद सामने रखी सारी ज्वेलरी लूट कर एक ही बाइक से लुटेरे फरार हो गये। कितने की ज्वेलरी लूटी गई है फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। कयास लगाये जा रहे है कि लाखों का माल लुटेरे अपने साथ ले गये। दुकानदार का कहना है कि स्टॉक मिलाने पर लूटी गई जेवरों की कीमत का पता चल पायेगा। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। पूरे शहर में नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं CCTV की मदद से पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ में जुटी है।
इस खबर को भी पढ़ें : राजधानी में दिनदहाड़े बड़ा कांड, शहर में नाकाबंदी… जानें
इस खबर को भी पढ़ें : बंगाल, सिक्किम, असम समेत 12 राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
इस खबर को भी पढ़ें : कुवैत अग्निकांड: PM ने की मृतक के परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा
इस खबर को भी पढ़ें : प्रेमिका को घर बुला दोस्तों से कराया गैं’गरे’प, वीडियो भी बनाया