Ranchi : भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) का एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में गुरुवार काे चुनाव आयोग में मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रवि कुमार से मुलाकात की। उन्हाेंने मुख्य चुनाव पदाधिकारी से गढ़वा से झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर का नामांकन रद्द करने की मांग की।
सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव घोषणा होते ही जिस प्रकार खुलेआम आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर मिथिलेश ठाकुर के सहयोगियों ने खुलेआम शराब, कपड़ा, साड़ी और घड़ी गांव-गांव में जाकर बांट रहे हैं और पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं ,इस पूरे प्रकरण का वीडियो बनाकर प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को दिया है। चुनाव आयोग ने जांच के आदेश दिया है। प्रतिनिधिमंडल में सुबोधकांत और पुष्कर तिवारी शामिल थे।
इस खबर को भी पढ़ें : जदयू ने खेला बड़ा दांव, दोनों सीटों पर उतारे CM को हराने वाले उम्मीदवार
इस खबर को भी पढ़ें : सीपी सिंह, महुआ, नवीन, अजयनाथ, जीतूचरण ने भरा नामांकन पत्र, सभी कर रहे जीत के दावे..
इस खबर को भी पढ़ें : चक्रवाती तूफान ‘दाना’ झारखंड में भी मचाएगा कहर, जानें मौसम विभाग ने क्या कहा..
इस खबर को भी पढ़ें : राजमहल से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सुनील यादव के घर पर ED का रेड
इस खबर को भी पढ़ें : CM हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने भरा पर्चा, X पोस्ट में दिया ये नारा..