New Delhi : ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने कार डीलर के यहां से हुई वेन्यू कार लूट का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस पूरे मामले पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार एक छात्र को अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए गाड़ी की जरूरत थी, जिस वजह से उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।
ट्रायल के बहाने लेकर हुए थे फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ये तीनों आरोपी ग्रेटर नोएडा के एक नामी कॉलेज में पढ़ाई करते हैं। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके कब्जे से लूटी हुई गाड़ी को बरामद कर लिया गया है। इस दौरान सबसे ज्यादा सीसीटीवी को खंगाला गया। उसके बाद ये सफलता हाथ लगी। गौरतलब है कि 26 सितंबर को नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में एक कार डीलर के यहां से कुछ युवकों ने कार ट्रायल के बहाने एक गाड़ी को लूट लिया। ये तीनों लुटेरे हेलमेट पहन कर आए हुए थे और गाड़ी का ट्रायल करने लगे। ट्रायल करने के दौरान वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने गाड़ी में धक्का लगाया और उसके बाद जैसे ही गाड़ी स्टार्ट हुई युवक लेकर फरार हो गए। इसकी सूचना तत्काल प्रभाव से पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने इस पूरे मामले पर जांच पड़ताल शुरू कर टीम का गठन किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे चेक किए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया और इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया। इस दौरान श्रय नागर, अनिकेत नागर और दीपांशु भाटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। ये तीनों आरोपी ग्रेटर नोएडा के नामी यूनिवर्सिटी के छात्र हैं। पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी बीटेक एक बीपीटी और एक बीएससी कर रहा था। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि एक आरोपी को अपनी गर्लफ्रेंड को नई गाड़ी में घूमना था। इसके बाद तीनों दोस्तों ने एक बड़ा प्लान बनाया और इस पूरी योजना के तहत इन्होंने वेन्यू गाड़ी को लूट लिया। इनके कब्जे से लूटी हुई गाड़ी को बरामद कर लिया गया है।
इस खबर को भी पढ़ें : एसआई भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में नया खुलसा.. जानें
इस खबर को भी पढ़ें : वडोदरा : दोस्त के साथ गरबा देखने जा रही थी नाबालिग युवती से गैंग’रेप