Latehar : उग्रवादी संगठन TSPC को लातेहार पुलिस ने तीखी चोट दी है। पुलिस ने सात उग्रवादियों को धर दबोचा है। इनके नाम दीपक उरांव, इस्लाम अंसारी, रूपेश कुमार, सुजीत कुमार, रितेश कुमार रवि, संजय भुइयां और अजय सिंह बताये गये। अयज सिंह पलामू के पांकी का रहने वाला है। वहीं, बाकी सभी लातेहार के रहने वाले हैं। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से दो देसी बंदूक और नक्सली पर्चा सहित अन्य सामान जब्त किये गये हैं। इस बात का खुलासा आज लातेहार के पुलिस कप्तान अंजनी अंजन ने मीडिया के सामने किया। SP ने बताया कि उन्हें कुछ भट्ठा मालिकों और व्यवसाईयों ने शिकायत की थी कि उनसे रंगदारी मांगी जा रही है। इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि लातेहार थाना क्षेत्र के तिकूलियाटांड़ के पास कुछ उग्रवादी इकट्ठा हुए हैं। किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। टीम बनाकर बताये गये ठिकाने पर रेड मारी गई और सात उग्रवादियों को दबोच लिया गया। SP ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों में दीपक उरांव और इस्लाम अंसारी गिरोह का सरगना था। दोनों कुछ रोज पहले ही जेल से बाहर निकला है। दोनों लातेहार में अपने उग्रवादी संगठन TSPC को फिर से एक्टिव करने में जुटा था।
उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार के अलावे सब इंस्पेक्टर रंजन कुमार पासवान, धर्मवीर सिंह, कुबेर प्रसाद देव, रविंद्र महली और उमापद महतो की सराहनीय भूमिका रही।
इस खबर को भी पढ़ें : CM चंपई सोरेन का अल्टीमेटम, सितम्बर तक पूरा हो यह काम…
इस खबर को भी पढ़ें : सुवेंदू अधिकारी को ‘ममता की पुलिस’ ने रोका, कहां और क्यों… जानें
इस खबर को भी पढ़ें : Nagpur में ब्लास्ट, चार महिलाएं सहित 5 लोगों की गई जान
इस खबर को भी पढ़ें : झुलस कर बे’मौत म’र गये भारत के 42 लोग… जानें कहां
इस खबर को भी पढ़ें : सैनिक की पत्नी से गैंगरेप करने वाले आरोपी बोले- “तुझसे हिसाब चुकता करना था”