New Delhi : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को राज्यसभा में सदन के नेता होंगे। नड्डा के पास केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और उर्वरक व रसायन मंत्रालय की जिम्मेदारी भी है। राज्यसभा की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जेपी नड्डा का नाम बतौर सदन का नेता अपडेट किया गया है। नड्डा राज्यसभा में पीयूष गोयल की जगह लेंगे। पीयुष गोयल ने आज लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली है।
इधर, नड्डा को राज्यसभा में सदन का नेता नामित किए जाने पर कांग्रेस ने उन्हें बधाई दी है। कांग्रेस ने कहा कि यदि सदन के नेता सभी को समायोजित करेंगे तो विपक्ष सहयोग करेगा। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “जेपी नड्डा जी को राज्यसभा में सदन के नेता के रूप में नामित किए जाने पर बधाई। जैसा कि पूर्व उपराष्ट्रपति एवं उच्च सदन के पूर्व सभापति वेंकैया नायडू ने कहा था – यदि सदन के नेता समायोजित कर सकते हैं, तो विपक्ष सहयोग कर सकता है।”
Greetings to @JPNadda ji on his being nominated as the Leader of the House in the Rajya Sabha. As Venkaiah Naidu garu might have said – if the Leader of the House can accommodate, the Opposition can cooperate.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 24, 2024
इस खबर को भी पढ़ें : CM चंपई सोरेन का अल्टीमेटम, सितम्बर तक पूरा हो यह काम…
इस खबर को भी पढ़ें : सुवेंदू अधिकारी को ‘ममता की पुलिस’ ने रोका, कहां और क्यों… जानें
इस खबर को भी पढ़ें : Nagpur में ब्लास्ट, चार महिलाएं सहित 5 लोगों की गई जान
इस खबर को भी पढ़ें : झुलस कर बे’मौत म’र गये भारत के 42 लोग… जानें कहां
इस खबर को भी पढ़ें : सैनिक की पत्नी से गैंगरेप करने वाले आरोपी बोले- “तुझसे हिसाब चुकता करना था”