Public Adda : कुवैत के मंगाफ शहर की 6 मंजिला इमारत में बीती देर रात आग लगने से 49 मजदूर बेमौत मारे गये। 50 से ज्यादा लोग बेतरह जख्मी हो गये हैं। भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार, मरने वालों में करीब 42 लोग भारत के हैं। न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, इनमें 12 केरल और 5 तमिलनाडु से थे। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज कुवैत के लिए रवाना हो चुकी हैं। अन्य मृतक पाकिस्तान, फिलिपींस, मिस्र और नेपाल के बताये जा रहे हैं।

हादसे के बाद भारत के विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत पहुंच चुके हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि इमारत में आग लगने की वजह से कुछ शव इतनी बुरी तरह से जल गए हैं कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। कई लाशें बिल्डिंग की सीढ़ियों पर मिली। भारत का एयरफोर्स वन प्लेन शवों को वापस लाने के लिए तैयार खड़ा है।

मंत्री ने कहा, “जैसे ही शवों की पहचान हो जाती है, उनके परिजन को इसकी सूचना दी जाएगी। इसके बाद शव वापस भारत लाए जाएंगे।” कुवैत के समयानुसार यह हादसा बुधवार सुबह करीब 4:30 बजे हुआ। 6 मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर के किचन में लगी आग तेजी से पूरी इमारत में फैल गई। उस वक्त सभी कामगार सो रहे थे।

आग लगने की वजह से मची भगदड़ के बीच कई लोगों ने घबराकर बिल्डिंग की खिड़कियों से छलांग लगा दी। कई लोग इमारत के अंदर ही फंसे रह गए और धुएं में दम घुटने से उनकी मौत हो गई।

इस खबर को भी पढ़ें : झारखंड में 2 IAS इधर से उधर, एक को अतिरिक्त प्रभार

इस खबर को भी पढ़ें : राजधानी में दिनदहाड़े बड़ा कांड, शहर में नाकाबंदी… जानें

इस खबर को भी पढ़ें : बंगाल, सिक्किम, असम समेत 12 राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

इस खबर को भी पढ़ें : कुवैत अग्निकांड: PM ने की मृतक के परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा

इस खबर को भी पढ़ें : प्रेमिका को घर बुला दोस्तों से कराया गैं’गरे’प, वीडियो भी बनाया

Share.
Exit mobile version