रांची। शीत लहर को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने रांची जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को विशेष रूप से निर्देश दिए हैं। उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की समुचित व्यवस्था, अपने-अपने क्षेत्रों में सभी जरूरतमंदो को कंबल वितरण करने एवं सड़कों और चौराहे पर रह रहें लोगों को आश्रय गृह में रखने के कड़े निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा है कि बेघर लोगों को ठंड में किसी प्रकार की समस्या ना हो इसका ख्याल रखें। मालूम हो कि उपायुक्त श्री भजंत्री ठंड के मद्देनज़र स्वयं रात्रि में भ्रमण करके तमाम व्यवस्था को देख रहें हैं। उनके द्वारा जरूरतमंदो को कम्बल भी दिया जा रहा है। शीत लहर को देखते हुए उन्होंने 6 और 7 जनवरी को जिले के सभी कोटि के सरकारी उच्च / मध्य / प्राथमिक विद्यालय एवं सभी निजी विद्यालय पूर्णतः बंद करने का निर्देश दिया है।